सरकारी स्कूल में मनचाही पोस्टिंग न मिलने से एक शिक्षक अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहा है। शिक्षक नियमित रूप से डीईओ कार्यालय पहुंच रहा है और वहां दीवार पर अपने हस्ताक्षर कर रहा है। शिक्षक बकायदा छुट्टी वाले दिनों का जिक्र भी दीवार पर किए हस्ताक्षरों के माध्यम से कर रहा है। 18 फरवरी से लगातार शिक्षक कार्यालय पहुंचकर मनचाही जगह पोस्टिंग के लिए हस्ताक्षर कर रहा है।
हमारी काउंसलिंग हुई थी, मनपसंद पोस्टिंग नहीं
माध्यमिक शिक्षक भीम सिंह ने बताया कि हमारी काउंसलिंग हुई थी, तो इन्होंने शून्य शिक्षक वाली शालाओं की सूची निकाली थी, जो 35 से 40 किमी दूर थी। इसे देखकर मुझे चक्कर आ गए थे और मैं चला गया था। इसके बाद इन्होंने 12 लोगों को बुलाकर मनपंसद पोस्टिंग दे दी। मुझे किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई थी। बाद में पता चला कि चंदेरी ब्लॉक का आदेश मेरा निकाल दिया। अमरौद की सहमति मैंने दी भी नहीं थी। मैंने सहोदरी के लिए सहमति दी थी और वहां पद भी रिक्त है। 18 फरवरी से मैं डीईओ कार्यालय की दीवार पर हस्ताक्षर कर रहा हूं।