कोरोना के प्रति सतर्कता के साथ लापरवाही भी / अशोकनगर में भीड़ नहीं जुटे इसलिए पार्क बंद, पर अस्पताल की लाइन में सटकर खड़े रहे मरीज

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां एक तरफ जागरूकता के साथ भीड़ को इकट्ठा होने से रोका जा रहा है। स्कूल, कॉलेज, टॉकीज के साथ अब पार्क तक बंद कर दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ जिला अस्पताल की ओपीडी की लाइन में 50 से अधिक बीमार लोग इलाज कराने के लिए सटकर खड़े रहे। जिला अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को सबसे अधिक खतरा संक्रमण का है। नपा ने शहर में नॉनवेज की दुकानों को 31 मार्च तक बंद कर दिया है। 


लाइन में सटकर खड़े होने से संक्रमण का खतरा
ओपीडी में जो मरीज आ रहे हैं वे दो लाइनों में सटकर खड़े रहते हैं। ऐसे में खांसी, छींक आदि से संक्रमण खतरा सबसे अधिक है। मंगलवार को दोपहर 12 बजे पड़ताल की तो ओपीडी कक्ष के सामने दो लाइनें लगी थीं जिनमें 50 से अधिक मरीज बिल्कुल सटकर खड़े अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इनके मुंह पर मास्क नहीं था। हालाकि अंदर जरूर डॉक्टर मास्क पहनकर बैठे मिले। 


जुखाम, खांसी के मरीजों के लिए अलग से कक्ष


वहीं सिविल सर्जन हिमांशु शर्मा, जिला अस्पताल का कहना है कि जुखाम, खांसी के मरीजों की जांच के लिए अलग से कक्ष है। ऐसे मरीजों की जांच अब अलग से होगी। इससे संक्रमण डर खत्म हो जाएगा।


तुलसी सरोवर पार्क को बंद करने दिए निर्देश
कोरोना वायरस से बचाव के लिए नपा सीएमओ शमशाद पठान ने मंगलवार की दोपहर को तुलसी सराेवर पार्क काे बंद करने का आदेश जारी किए। शाम को जब पार्क पहुंचकर हकीकत जानी तो पार्क खुला रहा लेकिन हर दिन आने वाले लोगों की तुलना में वहां मौजूद लोगों की संख्या 10 फीसदी भी नहीं थी।


बिजली कंपनी को पत्र करेंगे जारी
बिजली कंपनी में बिल जमा करने भी मंगलवार को लंबी कतार लगी रही। इस पर नपा सीएमओ ने संक्रमण न फैले इसके लिए जनहित में नपा की तरफ से कंपनी को पत्र जारी करते हुए लाइन न लगवाने की अपील की।


कोरोना की पर्यटन पर ताला बंदी...चंदेरी में 11 पुरातत्व धरोहरों पर डाले ताले 


वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस के चलते विदेशी पर्यटकों का आना पूरी तरह बंद हो गया है जबकि देशी पर्यटन भी 85 फीसदी घट गए हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी 11 मॉन्यूमेंट्स को 31 मार्च तक बंद कर दिया है। विदेशी पर्यटकों की जो बुकिंग हुई थी सब कैंसिल हो गई हैं। इस माह में ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, स्विट्जरलैंड, पुर्तगाल आदि देशों से पर्यटकों की बुकिंग थी जो निरस्त हो गई है। बादल महल  का काउंटर बंद कर ताला लगा दिया है।



चंदेरी में पुरातत्व विभाग के निर्देशानुसार सभी पुरातत्व धरोहरों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।


धार्मिक पर्यटन भी प्रभावित
चंदेरी में जैन समाज की कई प्राचीन धरोहर हैं। मुंबई से जैन ग्रुप जो इस माह आने वाला था उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया है। श्री चौबीसी जैन मंदिर, अतिशय क्षेत्र खंदार गिरी के दर्शन करने जैन श्रद्धालु आते हैं जिनका आना कम हो गया। पुरुषोत्तम सुमन जो यात्रियों को अटैंड करते हैं उनका कहना है कि हर दिन 20 गाडिय़ां आती थीं जिनकी संख्या 4 से 5 रह गई है।


जनपद में मीटिंग बुलाई, 200 से कर्मचारी उपस्थित
जनपद पंचायत की मंगलवार को समीक्षा और अन्य विषयों पर बैठक होना थी। बैठक में सचिव, बीआरएस, पीसीओ और सब इंजीनियरों को बुलाया। बैठक में जब एक घंटे तक अधिकारी नहीं पहुंचे तो कर्मचारियों ने विरोध कर दिया। बाद में आकर सीईओ जनपद पंचायत ने कर्मचारियों को समझाइश देकर बैठक कराई। बैठक में कई कर्मचारी मास्क लगाकर तो कुछ कर्मचारी रूमाल लगाकर बैठे रहे। कर्मचारियों का कहना था कि भीड़ को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ छोटे से कक्ष में 200 से अधिक कर्मचारियों को बैठाया जा रहा है। बीती रात जिला अस्पताल में उस समय भय का माहौल बन गया जब मुंबई से आए एक युवक ने साधारण सर्दी जुकाम होने पर खुद को कोरोना संक्रमित बताकर 181 पर शिकायत कर दी। युवक का कहना था कि उसको कोरोना वायरस का संक्रमण है और इलाज नहीं मिल रहा है। सूचना मिलने पर डॉक्टरों ने जब उसका परीक्षण किया तो वह सामान्य निकला। सिविल सर्जन डाॅ. हिमांशु शर्मा ने युवक का नाम  बताने से इंकार कर दिया।